JEECUP UP Polytechnic 2nd Round Seat Allotment Result 2024: 2nd राउंड में इन विद्यार्थियों को मिला सरकारी कॉलेज, देखें अपना नाम

JEECUP UP Polytechnic 2nd Round Seat Allotment Result 2024: उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी तथा प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के बाद काउंसलिंग के माध्यम से किया जाता है। वर्ष 2024 में पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। काउंसलिंग के तहत अब “जीकप यूपी पॉलिटेक्निक सेकंड राउंड सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 2024” जारी किया गया है। जिन विद्यार्थियों को फर्स्ट राउंड सीट एलॉटमेंट में सीट नहीं मिली है, यहां अपना नाम चेक करें।

काउंसलिंग का आयोजन संयुक्त प्रवेश परीक्षा काउंसिल उत्तर प्रदेश द्वारा अलग-अलग चरणों में किया जा रहा है। यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 12 जुलाई 2024 से प्रारंभ है। जिसके तहत पहले मेन काउंसलिंग के अंतर्गत फर्स्ट राउंड सीट अलॉटमेंट के लिए चॉइस फिलिंग 12 से 14 जुलाई 2024 तक की गई थी। 15 जुलाई 2024 को 1st राउंड सीट एलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया गया परंतु भारी संख्या में अभी भी विद्यार्थी हैं जिन्हें सीट नहीं दी गई। तो उन्हें बिल्कुल भी निराश नहीं होना है, बल्कि सेकंड राउंड सीट एलॉटमेंट रिजल्ट में अपना नाम चेक करना है।

पॉलिटेक्निक सेकंड राउंड सीट एलॉटमेंट रिजल्ट उन्ही विद्यार्थियों के नाम देखे जा सकेंगे जो 22 जुलाई से 24 जुलाई 2024 के मध्य चॉइस फिलिंग किए थे। चॉइस फिलिंग के जरिए विद्यार्थी अपने मनपसंद कॉलेज तथा इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए अलग-अलग ट्रेडों का चयन करते हैं। चुने गए विकल्प तथा रैंक के आधार पर अलग-अलग गवर्नमेंट कॉलेज में सीट आवंटित की जाती है। सेकंड राउंड एलॉटमेंट रिजल्ट में नाम चेक करने की प्रक्रिया आगे बताई गई थी। तथा सिलेक्शन होने पर क्या करना है? इसकी जानकारी भी देख सकते हैं।

JEECUP UP Polytechnic 2nd Round Seat Allotment Result 2024: Overview

Examination NameJoint Entrance Examination (Polytechnic), Uttar Pradesh
Conducted ByJoint Entrance Examination Council (Polytechnic), Uttar Pradesh
JEECUP Exam Date30 June 2024
Up Polytechnic Result Date27 June 2024
JEECUP Counselling 2nd Round Choice Filling Date22 July to 24 July 2024
JEECUP Round 2 Seat Allotment Result Date25 July 2024
Round 2 Seat Allocation Result for JEECUP Counselling 2024 LinkActive Soon
JEECUP Official Websitejeecup.admissions.nic.in
JEECUP UP Polytechnic 2nd Round Seat Allotment Result 2024
JEECUP UP Polytechnic 2nd Round Seat Allotment Result 2024

JEECUP UP Polytechnic 2nd Round Seat Allotment Result 2024

JEECUP UP Polytechnic 2nd Round Seat Allotment Result 2024: यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग के लिए 2nd राउंड चॉइस फिलिंग 22 जुलाई से 24 जुलाई 2024 तक कराई गई थी। इसके बाद योग्य विद्यार्थियों को राजकीय अथवा अनुदानित संस्थानों में एडमिशन के लिए 25 जुलाई 2024 को “यूपी पॉलिटेक्निक 2nd राउंड सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 2024 ” जारी किया गया है। एलॉटमेंट रिजल्ट में ही आप यह देख सकेंगे की किसी सरकारी प्राइवेट पॉलिटेक्निक संस्था में आपको अध्ययन के लिए सीट आवंटित की गई है। विद्यार्थियों को अपना एलॉटमेंट रिजल्ट अर्थात प्रोविजनल ऐडमिशन लेटर अवश्य डाउनलोड करना चाहिए।

यदि प्राधिकरण द्वारा आवंटित की गई सीट से आप संतुष्ट हैं और एडमिशन सुनिश्चित करना चाहते हैं तो निर्धारित समय तक दस्तावेज सत्यापन एक शुल्क भुगतान करना होगा। महत्वपूर्ण तिथियां का विवरण आगे लेख में उपलब्ध है। सरकारी कॉलेज के लिए ₹250 काउंसलिंग तथा ₹3000 सीट एक्सेप्टेंस शुल्क जमा करना होता है। शुल्क भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही आधिकारिक वेबसाइट पर किया जाता है। प्राइवेट कॉलेज के लिए ₹250 काउंसलिंग तथा निर्धारित शिक्षा शुल्क का 50% जमा करना होता है।

निर्धारित शुल्क न जमा करने की स्थिति में आपका एडमिशन निरस्त कर दिया जाएगा। प्रत्येक राउंड के बाद विद्यार्थियों को सीट विथड्राल का भी ऑप्शन दिया जाता है। यह विकल्प विद्यार्थियों को सोच समझकर चुनना चाहिए। क्योंकि अगर आप इस विकल्प को चुनते हैं तो आपका एडमिशन इस वर्ष पॉलिटेक्निक में नहीं हो सकेगा और काउंसलिंग प्रक्रिया में किसी भी दशा में शामिल नहीं हो सकेंगे। साथ ही आपके द्वारा की गई धनराशि भी वापस कर दी जाती है।

JEECUP UP Polytechnic 2nd Round Counselling 2024

JEECUP UP Polytechnic 2nd Round Counselling 2024: यूपी पॉलिटेक्निक सेकंड राउंड काउंसलिंग में चयनित विद्यार्थियों को ऑनलाइन शुल्क भुगतान 26 से 30 जुलाई 2024 तक कर देना होगा। जिला सहायता केंद्र पर आपको एडमिशन के लिए दस्तावेज सत्यापन कराना होगा। 21 जुलाई 2024 तक गवर्नमेंट सरकारी कॉलेज की बैलेंस फीस जमा कर सकेंगे। 1 अगस्त 2024 को सीट विथड्राल करने का विकल्प खुल जाएगा। इन महत्वपूर्ण तिथियां को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थी अपना प्रोविजनल ऐडमिशन लेटर डाउनलोड करें। आवंटित किए गए सरकारी अथवा प्राइवेट कॉलेज में अपना एडमिशन सुनिश्चित करें।

JEECUP Counselling Round 2Dates
JEECUP Round 2 Choice Filling22 July to 24 July 2024
JEECUP Round 2 seat allotment25 July 2024
Document Verification at the district Help Center26 July to 30 July 2024
Online Fee Deposit for Seat Acceptance cum Counselling fee26 July to 30 July 2024
Online Balance fee deposit for Government/ Aided/PPP Polytechnic Institutes26 July to 31 July 2024
Admitted Seat Withdrawal01 August 2024

JEECUP UP Polytechnic 2nd Round Seat Allotment Result 2024 Kaise Dekhe?

यूपी पॉलिटेक्निक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए राजकीय तथा अनुदानित संस्थानों में सेकंड राउंड के अंतर्गत विद्यार्थियों को आवंटित की गई सीट का विवरण निम्न प्रक्रिया का पालन करते हुए सेकंड राउंड सीट एलॉटमेंट रिजल्ट में देख सकते हैं।

  • संयुक्त प्रवेश परीक्षा काउंसिल उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in अपने डिवाइस के किसी भी ब्राउज़र में ओपन करें।
  • वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर उपलब्ध “कैंडिडेट एक्टिविटी बोर्ड” क्षेत्र में जाएं।
  • आपको “यूपी पॉलिटेक्निक 2nd राउंड सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 2024 (UP Polytechnic 2nd Round Seat Allotment Result 2024)” चेक करने के लिए लिंक कुछ इस प्रकार दिखाई देगी-“Round 2 Seat Allocation Result for JEECUP Counselling 2024“.
  • लिंक पर क्लिक करते ही नया लॉगिन पेज खुल जाएगा।
  • विद्यार्थी अपना एप्लीकेशन नंबर तथा पासवर्ड दर्ज करें और सिक्योरिटी पिन भरकर साइन इन बटन पर क्लिक करें।
  • “जीकप सेकंड राउंड सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 2024” आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • अब सेकंड राउंड एलॉटमेंट रिजल्ट को पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड करें और प्रिंट आउट भी निकलवा लें।
  • इस प्रकार “जीकप यूपी पॉलिटेक्निक सेकंड राउंड सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 2024” देखें।

UP Polytechnic 2nd Round Seat Allotment Result Link

Round 2 Seat Allocation Result for JEECUP Counselling 2024Click Here
UP Polytechnic 2nd Round Seat Allotment Result LinkClick Here
Official Websitejeecup.admissions.nic.in

FAQ-JEECUP UP Polytechnic 2nd Round Seat Allotment Result 2024

यूपी पॉलिटेक्निक 2nd राउंड सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 2024 कैसे देखें?

यूपी पॉलिटेक्निक सेकंड राउंड सीट एलॉटमेंट रिजल्ट संयुक्त प्रवेश परीक्षा काउंसिल उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in से देखें।

जीकप 2nd राउंड सीट एलॉटमेंट लिस्ट 2024 कैसे चेक करें?

जीकप 2nd राउंड सीट एलॉटमेंट लिस्ट 2024 इस लेख में साझा की गई प्रक्रिया से चेक करें.

Leave a Comment