UP Police Constable Safe Score 2024 Male Female: इतने प्रश्न सही तो करें फिजिकल की तैयारी, 100% होगा सिलेक्शन पक्का

UP Police Constable Safe Score 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 में सेफ स्कोर से अधिक अंक लाने वाले उम्मीदवारों का होगा सिलेक्शन पक्का। परीक्षा में शामिल होने वाले किसी श्रेणी की महिला एवं पुरुष उम्मीदवार परीक्षा के उपरांत लगातार कट ऑफ तथा सेफ स्कोर जानना चाहते हैं। अब तक सभी 10 शिफ्ट के एक्जाम एनालिसिस के आधार पर तैयार किए गए “UP Police Constable Safe Score 2024 Male Female” की जानकारी यहां विस्तारपूर्वक साझा की है है।

जिन उम्मीदवारों के प्राप्तांक इन आंकड़ों के आसपास आ रहे हैं उन्हें फिजिकल के लिए तैयारी अवश्य शुरू कर देनी चाहिए। यदि आप भी यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के अभ्यर्थी है तो अब तक यूट्यूब तथा अन्य प्लेटफार्म पर कट ऑफ से संबंधित अनेकों वीडियो देख चुके होंगे। जिनमें आपको पुलिस कांस्टेबल की कट ऑफ तथा सेफ स्कोर के आंकड़े अलग-अलग बताए जा रहे हैं। ऐसे में अभ्यर्थी सेफ स्कोर तथा कटऑफ को लेकर काफी चिंतित है।

परंतु आपको बिल्कुल भी परेशान नहीं होना है और यहां उपलब्ध विस्तृत जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ना है। जिससे आपके सभी सवाल जो कटऑफ (up police constable re exam expected cut-off 2024 male female) तथा सेफ स्कोर (uttar pradesh police constable safe score 2024 for male and female) से संबंधित हैं, उनके जवाब मिलने वाले हैं। आईए जानते हैं कि कितने नंबर पर किन श्रेणी के उम्मीदवारों का सिलेक्शन होने वाला है।

UP Police Constable Safe Score 2024 – Overview

भर्ती का नामउत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024
लेख का प्रकारUP Police Constable Safe Score 2024 Male Female
कुल पदों की संख्या60244
UP Police Constable Safe Score 2024 Male FemaleCategory Wise Given Below
यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 कब आएगाNovember / December 2024
आधिकारिक वेबसाइटhttps://uppbpb.gov.in

UP Police Constable Safe Score 2024 Male Female

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में पास होने तथा फाइनल सिलेक्शन के लिए न्यूनतम अंक क्या होना चाहिए आपको आगे सेफ स्कोर में देखने को मिलेगा। परीक्षा के लिए लगभग 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों में पंजीकरण किया था। परंतु आधिकारिक सूचना के मुताबिक लगभग 34 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं। अतः 1 सीट के लिए 56 अभ्यर्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा देखी जा सकेगी।

परीक्षा कुल 300 अंकों के लिए पांच तिथियां को 10 शिफ्ट में आयोजित की गई है। आपको बता रही थी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा फाइनल उत्तर कुंजी जारी होने से पहले किसी भी कोचिंग संस्थान या शैक्षणिक संस्थान द्वारा कट ऑफ मार्क्स का निश्चित आंकड़ा बताना संभव नहीं है। पिछले वर्ष ऑन में हुई भर्तियों के उत्तर तथा इस वर्ष के एक्जाम एनालिसिस के आधार पर संभावित कट ऑफ तथा सिर्फ इसको तैयार किया गया है जो इस प्रकार है।

UP Police Constable Safe Score 2024 Male Female
UP Police Constable Safe Score 2024 Male Female

UP Police Constable Safe Score 2024 For Male

उत्तर प्रदेश पुलिस अधीक्षक भर्ती हेतु पुरुष उम्मीदवारों के लिए सिर्फ स्कोर क्या है तथा कुल कितने प्रश्न सही करने वाले उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा, उनके आंकड़े श्रेणी वार तैयार किए गए हैं। अगर आप सामान्य वर्ग के पुरुष है और अपने यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में लगभग 230 से अधिक अंक आ रहे हैं तो कलेक्शन हो जाएगा। अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के अंक 225 से अधिक तथा ईडब्ल्यूएस के लिए भी 225 से अधिक अंक एक अच्छा स्कोर होगा।

अनुसूचित जाति की उम्मीदवार यदि 180 या 185 से अधिक स्कोर करते हैं तो एक अच्छा सेफ स्कोर माना जाएगा। वहीं अनुसूचित जनजाति के लिए यूपी पुलिस कांस्टेबल का सेफ स्कोर 150 अंकों से अधिक माना जा रहा है। अगर आप उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में शामिल किसी भी वर्ग के अभ्यर्थी हैं और आपके प्राप्तांक इन आंखों के आसपास आ रहे हैं तो आपको फिजिकल की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। क्योंकि आपके सिलेक्शन होने की संभावनाएं अन्य उम्मीदवारों के मुकाबले अधिक हैं।

CategoryUP Police Constable Safe Score 2024 For Male
General230+
EWS225+
OBC225+
SC180+
ST150+

UP Police Constable Safe Score 2024 For Female

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा देने वाली सभी महिला उम्मीदवारों को भी अपने श्रेणी के अनुसार एक अच्छे कटऑफ की जानकारी होनी चाहिए। क्योंकि विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा अलग-अलग कट तथा सेफ स्कोर के दावे किए जा रहे हैं। ऐसे में आप सभी महिला उम्मीदवारों को सबसे सटीक तथा विश्वसनीय सिर्फ स्कोर पता होना चाहिए। सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवार यदि 210 से अधिक अंक प्राप्त करती हैं, तो एक अच्छा स्कोर होगा। वही ईडब्ल्यूएस के लिए एक अच्छा स्कोर 205 से अधिक अंक माने जा रहे हैं।

अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला उम्मीदवार यदि यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 में 200 से अधिक अंक ला रही हैं तो उनका सिलेक्शन होना तय है। अनुसूचित जनजाति के लिए एक अच्छा सेफ स्टोर 170 अंक से अधिक माना जा रहा है। जबकि अनुसूचित जनजाति के लिए यही यूपी पुलिस कांस्टेबल से किसको 130 अंकों से अधिक है। जिन महिला उम्मीदवारों के प्राप्तांक उनके आसपास है, वह अवश्य ही फिजिकल के लिए तैयारी शुरू कर दें।

CategoryUP Police Constable Safe Score 2024 For Female
General210+
EWS205+
OBC200+
SC170+
ST130+

ALSO READ: UP Police Constable Answer Key 2024 Pdf Download: यूपी पुलिस कांस्टेबल आंसर की इस दिन होगी जारी, यहां से करें पीडीएफ डाउनलोड 

यूपी पुलिस कांस्टेबल रिज़ल्ट 2024 कब आएगा?

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 23, 24, 25, 30 तथा 31 अगस्त 2024 को प्रदेश के विभिन्न जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक संपन्न कराई गई है। परीक्षा संचालन निकाय उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड uppbpb.gov.in द्वारा जारी सूचना के अनुसार परीक्षा में उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया है कि परीक्षा की उत्तर कुंजी जल्द ही इसी महीने उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके उपरांत उत्तर कुंजी के प्रति आपत्ति दर्ज करने का समय उम्मीदवारों को दिया जाएगा।

उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा का फाइनल उत्तर कुंजी तथा परिणाम घोषित किए जाएंगे। परिणाम घोषित करने में बोर्ड को लगभग तीन से चार महीने का समय लगने वाला है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट नवंबर अथवा दिसंबर 2024 में जारी किया जाएगा। अपने रोल नंबर का उपयोग करके रिजल्ट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा में उत्तीर्ण प्रथम 2 लाख उम्मीदवारों को फिजिकल के लिए बुलाया जाएगा।

FAQ’s-UP Police Constable Safe Score 2024

यूपी पुलिस कांस्टेबल सेफ स्कोर 2024 क्या है?

यूपी पुलिस कांस्टेबल सेफ स्कोर महिला एवं पुरुष उम्मीदवार अपनी श्रेणी के अनुसार लेख में देख सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों के अंक यहां उपलब्ध सिर्फ स्कोर के आसपास आ रहे हैं, उन्हें फिजिकल टेस्ट के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि उनका सिलेक्शन होने वाला है।

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 का रिजल्ट कब जारी होगा?

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 का रिजल्ट 3 से 4 महीने बाद नवंबर अथवा दिसंबर 2024 में जारी होगा। रिजल्ट की घोषणा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा की जाएगी।

Leave a Comment